राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: आपसी विवाद के चलते इंजीनियर पर फायरिंग, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में कंपनी के सुपरवाइजर इंजीनियर पर दिनदहाड़े फायरिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे में दोनों आरोपियों को दबोच लिया.

Firing on engineer, pali latest hindi news
आपसी विवाद के चलते इंजीनियर पर फायरिंग...

By

Published : Jan 30, 2021, 3:49 PM IST

पाली.जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में कंपनी के सुपरवाइजर इंजीनियर पर दिनदहाड़े फायरिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे में दोनों आरोपियों को दबोच लिया. जानकारी के अनुसार, घरेलू गैस कनेक्शन के लिए पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी के सुपरवाइजर इंजीनियर पर आपसी लेनदेन के विवाद को लेकर दिनदहाड़े फायर की घटना सामने आई थी. जिसके चलते सुमेरपुर शहर में दहशत मच गई.

फायरिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

सुमेरपुर पुलिस के अनुसार, गोपाल गोयल पुत्र पूसाराम जाति अग्रवाल निवासी सुमेरपुर ने थाने में शुक्रवार रात को रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुमेरपुर क्षेत्र में घरेलू गैस कनेक्शन को लेकर उसकी खुदाई की साइड चल रही है. जहां वह इंजीनियर है.

पढ़ें:बारां: अंता में बकरी चराने गई नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म, जांच जारी

सुमेरपुर में नई मंडी के सेकंड ग्रेड के सामने कंपनी कार्यालय पर शुक्रवार दोपहर 4 बजे एक वाहन में सवार होकर आए पन्नेसिंह पुत्र जय सिंह व रविंद्र सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह ने उसके साथ मारपीट की और टोपीदार बंदूक से फायर कर दिया. हालांकि, इस फायर में प्रार्थी को किसी भी प्रकार की चोट नहीं है. इस घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले की तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details