पाली.जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में कंपनी के सुपरवाइजर इंजीनियर पर दिनदहाड़े फायरिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे में दोनों आरोपियों को दबोच लिया. जानकारी के अनुसार, घरेलू गैस कनेक्शन के लिए पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी के सुपरवाइजर इंजीनियर पर आपसी लेनदेन के विवाद को लेकर दिनदहाड़े फायर की घटना सामने आई थी. जिसके चलते सुमेरपुर शहर में दहशत मच गई.
सुमेरपुर पुलिस के अनुसार, गोपाल गोयल पुत्र पूसाराम जाति अग्रवाल निवासी सुमेरपुर ने थाने में शुक्रवार रात को रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुमेरपुर क्षेत्र में घरेलू गैस कनेक्शन को लेकर उसकी खुदाई की साइड चल रही है. जहां वह इंजीनियर है.