राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में दमकल कर्मचारियों ने मनाया फायर सेफ्टी दिवस - दमकल कर्मचारियों ने मनाया फायर सेफ्टी दिवस

पाली में दमकल कर्मचारियों ने फायर सेफ्टी दिवस मनाया है. इसको लेकर पाली शहर के सभी दल दमकल कर्मचारी मस्तान बाबा स्थित फायर रूप में इकट्ठा हुए हैं, जहां सभी कर्मचारियों ने अपने सुरक्षा उपकरणों की पूजा की है. वहीं इस दौरान कई दमकल कर्मचारियों की ओर से किए गए बेहतर कार्य के लिए उन्हें सम्मानित करने के लिए उनके नाम आगे भेजे गए.

Pali news, Fire workers, Fire Safety Day
पाली में दमकल कर्मचारियों ने मनाया फायर सेफ्टी दिवस

By

Published : Apr 14, 2020, 3:14 PM IST

पाली. पाली दमकल कर्मचारियों ने मंगलवार को फायर सेफ्टी दिवस मनाया है. इसको लेकर पाली शहर के सभी दल दमकल कर्मचारी मस्तान बाबा स्थित फायर रूप में इकट्ठा हुए हैं, जहां सभी कर्मचारियों ने अपने सुरक्षा उपकरणों की पूजा की है. साथ ही सभी दमकल की धुलाई कर उनकी भी पूजा की गई.

पाली में दमकल कर्मचारियों ने मनाया फायर सेफ्टी दिवस

इस दौरान कई दमकल कर्मचारियों की ओर से किए गए बेहतर कार्य के चलते उनकी प्रशंसा और उन्हें सम्मानित करने के लिए आगे नाम भिजवाने जैसे मुद्दों पर अधिकारियों ने चर्चा भी की है. इस कार्यक्रम के बाद में सभी दमकल कर्मचारियों ने लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी सभी भूमिका निभाने का वादा किया है.

यह भी पढ़ें-'कोरोना', 'क्वॉरेंटाइन' और 'कंफ्यूजन', रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी महिला की मौत, अब फिर से होगी जांच

पाली शहर के सहायक फायर ऑफिसर रामलाल ने बताया कि 1944 में विक्टोरिया जहाज में आग लगने के दौरान 64 दमकल कर्मचारियों की मौत हो गई थी. इन सभी कर्मचारियों की याद में प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को फायर सेफ्टी दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य आपदा काल में आग लगने के दौरान दमकल कर्मचारियों की ओर से किए गए बेहतर कार्य और कार्य करने के दौरान हादसे के शिकार हुए, कर्मचारियों को सम्मान देना होता है. साथ ही दमकल कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी इस कार्यक्रम के दौरान प्रयास किए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details