राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः मालगाड़ी के इंजन में आग, बड़ा हादसा टला - ताजा खबर

पाली में एक गेहूं से लदी मालगाड़ी के इंजन में अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिसके बाद सेंदडा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पहले मालगाड़ी को रुकवाया गया. ब्यावर से पहुंचे दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. वहीं करीब पौने घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा.

जैतारण में आग,  pali news,  rajasthan news,  etvbharat news,  मालगाड़ी में आग,  सेन्दड़ा रेलवे स्टेशन, coronavirus in rajasthan,  hindi news,  राजस्थान खबर
बड़ा हादसा टला

By

Published : Jun 2, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 6:31 PM IST

जैतारण (पाली).ब्यावर से मारवाड़ की ओर जा रही गेहूं से लदी मालगाड़ी के इंजन में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इंजन से धुंआ उठते देख सहायक लोको पायलट ने पायलट को सूचना देकर मालगाड़ी को सेन्दड़ा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पहले रुकवाया. साथ ही स्टेशन अधीक्षक को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर ब्यावर से पहुंचे दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

मालगाड़ी के इंजन में आग

इस दौरान करीब आधे घंटे तक मौके पर अफरा-तफरी मची रही. यह तो गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. जिस कारण कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई. इस दौरान करीब पौने घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा. वहीं आग की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

पढ़ेंःरिश्वतकांड ऑडियो टेप में खुलासा, समझौता कराने के लिए हुई थी बड़े अधिकारियों से डील

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे गेहूं लदी एक मालगाड़ी ब्यावर से मारवाड़ की ओर जा रही थी. इसी दौरान सेंदडा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पहले ट्रेन के सहायक लोको पायलट कृष्णकांत कुमावत ने इंजन में से धुंआ उठते हुए देखा. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पायलट अरविंद कुमार को दी.

जिस पर पायलट ने मालगाड़ी की इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोका और धुंआ उठने का कारण जानने का प्रयास किया. इसी दौरान अचानक इंजन में से आग की लपटें उठने लगी. जिस पर गार्ड जगदीश की मदद से स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार शर्मा को घटना की जानकारी दी गई.

पढ़ेंःतंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रार, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- प्रदेश को Corona की भट्टी में झोंकने का हो रहा काम

जानकारी मिलने पर स्टेशन अधीक्षक सहित कार्यरत अन्य कर्मचारियों और फायर फाइटर उपकरण लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे. इस दौरान रेल पथ इंजीनियर रामकिशोर मीणा भी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. साथ ही ब्यावर दमकल विभाग को भी घटना की सूचना कर दी गई. जिस पर ब्यावर से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्कत से पूर्णतया आग पर काबू पाया गया.

Last Updated : Jun 2, 2020, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details