पाली.शहर की शिवाजी नगर क्षेत्र में एक आवासीय बस्ती के बीच बने प्लास्टिक के गोदाम में सोमवार दोपहर को अज्ञात कारणों से आग लग गई. गोदाम में आग लगने की सूचना पर दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की. करीब 4 दमकल वाहनों की मदद से 3 घंटों के बाद आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार गोदाम के अंदर प्लास्टिक और सूखा कागज होने के कारण आग बढ़ती गई. इसके कारण दमकल कर्मचारियों को 3 घंटे तक खासी मशक्कत करनी पड़ी. बस्ती के बीच बना यह गोदाम प्लास्टिक की कैरीबैग के लिए काम आने वाले गत्तों को रखने के लिए बनाया गया था. सोमवार दोपहर में अज्ञात कारणों से इसमें आग लग गई. तेजी से आग पकड़ने से इसके आसपास के घरों को भी खासा नुकसान पहुंचा है. वहीं, आग लगता देख आसपास के लोगों ने अपने घरों को खाली कर दिया और आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किए.