पाली.जिले से सटे देसूरी के पास कुंभलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण में बुधवार देर रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई. हवा की चपेट के साथ ही आग धीरे-धीरे कर वन क्षेत्र में बढ़ती जा रही है. रात से ही वन विभाग की ओर से इस आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए थे. लेकिन, पहाड़ियों पर लगी आग के कारण वहां तक दमकल नहीं जा सकती.
कुंभलगढ़ वन्य अभ्यारण में आग का तांडव इसके चलते गुरुवार सुबह परंपरागत संसाधनों से इस आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. इस सूचना के बाद वन विभाग की टीम काफी अलर्ट नजर आ रही है. आग से किसी भी प्रकार से वन्य जीव व वन को अधिक नुकसान ना होए इसके पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं. इधर, वन विभाग की ओर से स्थानीय लोगों से भी इस आग को बुझाने के लिए मदद भी ली जा रही है.
कुंभलगढ़ वन्य अभ्यारण में आग से धुएं का गुबार पढ़ें:रामदेवरा गांव की एक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन, गर्मी का मौसम आते ही क्षेत्र में आग लगना आम बात है. वन्य जीव अभ्यारण क्षेत्र में बांस के काफी पेड़ हैं. हवा चलने के साथ यह बांस के पेड़ आपस में टकराते हैं. जिसके कारण कई बार कचरे में आग लग जाती है और धीरे-धीरे कर सूखे कचरे में आग बढ़ती जाती है. अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही इस आग पर काबू पा लिया जाएगा. इसको लेकर वन विभाग के सभी चौकियों पर टीमें तैनात कर आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.