पाली.शहर के गजानंद मार्ग स्थित घाटों का बास में मंगलवार दोपहर को एक बांस के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई. देखते ही देखते हवा के साथ आग ने विकराल रूप ले लिया और इसका धुआं दूर तक नजर आने लगा. आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने गोदाम के मालिक को सूचना दी. साथ ही दमकल को भी सूचना दी गई.
पढ़ें-HC ने प्रदेश में खाली बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की रियल टाइम जानकारी देने के दिए आदेश
सूचना मिलते ही नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद तीन दमकल के कर्मचारियों ने इस आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते सरकार की ओर से लगाए गए कर्फ्यू के कारण घाटों का बास में स्थित जगन्नाथ सिसोदिया का बांस का गोदाम भी बंद किया हुआ था.
अज्ञात कारणों से इस गोदाम में आग लग गई. तीन दमकल द्वारा करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गोदाम मालिक के अनुसार करीब 7 लाख के बांस गोदाम में रखे हुए थे. गोदाम मालिक ने यह भी बताया कि गर्मी में बांस के आपस में टकराने से भी आग लग जाती है.
1 लाख नकद किए बरामद
पाली जिले के सेन्दड़ा थाना क्षेत्र के सलपड़ा बाडिया में गत दिनों हुए लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में क्षेत्र के ही एक शातिर नकबजन मस्तान काठात को हिरासत में लिया है. पुलिस ने नकबजन के पास से जेवरात व नगदी भी बरामद की है.
सेन्दड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को सलपड़ा बाडिया निवासी शायर पुत्र किसनाराम मेहरात ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की 15 अप्रैल को वह और उसका परिवार एक शादी समारोह में गया हुआ था. पीछे से चोरों ने उसके मकान का ताला तोड़ अंदर रखें सोने व चांदी के करीब 5 लाख के जेवरात व 1 लाख की नकदी चोरी कर ली. पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए नाला का बाड़िया निवासी मस्तान काठात को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिस पर आरोपी ने चोरी की वारदात करना कबूल किया. पुलिस ने चोरी किए गए सभी जेवरात व नकदी बरामद कर लिए. साथ ही क्षेत्र में की गई अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.