पाली. जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात रामदेवरा जातरुओं (श्रद्धालु) से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को अनियंत्रित ट्रॉले ने चपेट में ले (Pali Road Accident) लिया. हादसे में 4 जातरुओं की मौके पर मौत (Devotees Going to Ramdevra) हो गई. जबकि 20 से अधिक जातरू घायल हो गए हैं. पुलिस ने घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है.
पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पालड़ी जोड़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रॉले ने चपेट में ले (Pali Road Accident) लिया. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 से अधिक घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए. हादसे में ट्रॉली में सवार लोग भी सड़क पर उछल गए. हादसे की सूचना पर सुमेरपुर शिवगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को सुमेरपुर व शिवगंज सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया है.
बताया जा रहा है कि गुजरात से जातरू ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर (Gujarat Devotees Died in Rajasthan) बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रामदेवरा जा रहे थे. पालड़ी जोड़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रॉले ने ट्रैक्टर को चपेट में ले (Road Accident in Pali) लिया. हादसा इतना भीषण था कि ट्रॉली में सवार सभी लोग उछल कर सड़क पर गिर गए, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 20 से अधिक घायल हो गए. हादसे में गुजरात के बनासकांठा निवासी चंदूभाई पुत्र कर्मभाइ, नरेश पुत्र गलुभाई राजुभाई पुत्र अनिल भाई और एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिवगंज और सुमेरपुर के मृतकों की डबल काउंटिंग होने से पहले 7 का आंकड़ा सामने आया था. जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो 4 की पुष्टि हुई है.
पढे़ं :पाली में सड़क हादसा, रामदेवरा जा रहे 5 श्रद्धालुओं की मौत, 5 घायल