राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिता ने पहले पुत्र और पुत्री को कुंए में फेंका, फिर खुद भी कूदकर दे दी जान - Father jumped into well with two children

सोजत में एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है. यहां बासनी गांव में एक पिता ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुंए में कूदकर अपनी जान दे दी. शवों को निकालने के लिए बुलाई गई एसडीआरएफ की टीम.

sojat pali suicide news,  पिता ने दो बच्चों संग कुंए में कूदकर दी जान
सोजत में पिता ने दो बच्चों संग की खुदकुशी

By

Published : Feb 21, 2021, 5:26 PM IST

सोजत (पाली). सोजत के पास बासनी ग्राम में दिल को झकझोर करने वाली घटना सामने आई है. एक 40 वर्षीय युवक टीकाराम बावरी ने अपने 10 साल के बेटे और 12 साल की बेटी को पहले कुंए में फेंक दिया और फिर खुद भी छलांग लगाकर जान दे दी. परिवार सहित आत्महत्या की इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

पढ़ें:पिस्टल की नोक पर पेट्रोल पंप के सेल्सकर्मी से लूट, सूचना देने के 6 घंटे बाद पहुंची पुलिस

सूचना पर सोजत डीएसपी डॉ. हेमंत कुमार सहित सोजत रोड थाना अधिकारी सीमा जाखड़ व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से एक बालिका का शव बाहर निकाला. कुआं जर्जर अवस्था में होने के कारण किसी अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन ने दोनों शवों को निकालने के लिए जोधपुर से एसडीआरएफ की टीम मौके पर बुलाई. इसके बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया.

डीएसपी जाखड़ मृतकों के तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सोजत के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भेजवाया है. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पूर्व ही टीकाराम बावरी का पत्नी के साथ झगड़ा हो गया था जिसके बाद वह अपने पीहर चली गई थी. तब से घरेलू कलेश के चलते टीकाराम परेशान रहता था. रविवार सुबह टीकाराम बावरी ने अपने दो मासूम बच्चों सहित कुएं में कूदकर जीवन लीला समाप्त कर ली. फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details