सोजत (पाली).सोजत में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां पर खेत में कार्य करते समय एक किसान की मौत हो गई. दरअसल, किसान खेत की ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर खेत के समीप मौजूद कुएं में गिर गया. ऐसे में कुएं में पानी होने से किसान की डूबकर मौत हो गई.
बता दें, मामला सोजत एरिया के चौपड़ा गांव का है. यहां पर एक किसान खेत में जुताई कर रहा था. मृतक किसान का नाम शिवराम पूनिया था. किसान के खेत में जुताई करते समय मेड़ के पास से ट्रैक्टर मोड़ते समय चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर पास में मौजूद कुएं में गिर गया. ट्रैक्टर के कुएं में गिरने से चालक की पानी में डूबकर मौत हो गई.