पाली.जिले के गुड़ा एंडला थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव में पारिवारिक विवाद के चलते युवक की हत्या के मामले में शुक्रवार को आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. इस मामले को देखते हुए शुक्रवार को मनिहारी गांव में पुलिस-प्रशासन का भारी जाब्ता तैनात रहा. वहीं, परिजनों से समझाइश के लिए पुलिस के आला अधिकारी भी मनिहारी गांव में मौजूद रहे.
पाली में युवक की हत्या के मामले में हंगामा शुक्रवार की देर शाम को आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों ने शव उठाया. पुलिस ने इस मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही पूछताछ के लिए 6 लोगों को हिरासत में भी लिया है.
पढ़ें:झालावाड़: इलाज के दौरान प्रसूता की मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा, अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
गौरतलब है कि मनिहारी गांव में दोनों भाइयों (गिरधारी लाल हीरागर और मंगलाराम हीरागर) के परिवार के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा है. बुधवार सुबह गिरधारी लाल का 28 साल का बेटा कालूराम गांव में शीतला माता मंदिर की सीढ़ियों पर बैठा था. इस दौरान कार में मंगला राम के बेटे जीवा राम, सोनाराम, रमेश, सकाराम और जगाराम सहित करीब 12 लोगों ने उस पर हमला कर दिया. इस हमले में बीच-बचाव में आई कालूराम की पत्नी भी घायल हो गई. वहीं, घायल कालूराम को पहले बांगड़ अस्पताल लाया गया, जहां से उसे जोधपुर रेफर किया गया. लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
शुक्रवार को मृतक के परिजनों ने शव को मनिहारी गांव की ग्राम पंचायत के बाहर रखकर सड़क पर हंगामा किया. इसके चलते पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश करने की कोशिश की. इस पर ग्रामीणों ने हमले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग उठाई. इसके बाद जब पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लिया. मृतक के परिजनों ने शुक्रवार देर शाम शव को उठाया.