पाली.कोरोना संक्रमण की बीच शादी समारोह में भीड़ इकट्ठा करने की मनाही है. फिर भी कई लापरवाह लोग मृत्यु भोज जैसी कुप्रथा में अपना धनबल दिखाने के लिए भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं. गुरुवार को एक ऐसा ही मामला सोजत रोड में सामने आया, जहां एक मृत्यु भोज में लोगों की भीड़ उमड़ी. सूचना पर पहुंची प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आयाजनकर्ता पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है.
पाली में मृत्यु भोज में भीड़ जुटाने पर कार्रवाई एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने गांव में मृत्यु भोज का आयोजन किया और करीब 300 से ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा कर उन्हें भोजन करवाया जा रहा था. इस मामले की जानकारी तहसीलदार दीपक सांखला को मिलने के बाद दल मौके पर पहुंचा और समारोह को रुकवाया और भीड़ को वहां से रवाना किया.
यह भी पढ़ें.पाली: गुजरात बिकने जा रही थी प्रतिबंधित शराब जब्त
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार दीपक सांखला हमेशा की तरह इस क्षेत्र में कोरोना की गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्हें सोजत रोड में एक स्थान पर मृत्यु भोज की सूचना मिली. जिस पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार दीपक सांखला ने बताया कि सोजत रोड में रहने वाला तिलोकचंद सीरवी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी. इस मौत के बाद उसके परिजनों ने मृत्यु भोज का आयोजन करते हुए भारी मात्रा में खाना बनवाया गया था. टीम ने इस आयोजन को रुकवाया.
यह भी पढ़ें.जयपुर में सीवरेज प्लांट से गैस रिसाव, पुलिस ने खाली कराया इलाका, बड़ा हादसा टला
तहसीलदार ने आयोजन कर्ता मृतक के भाई के खिलाफ 25000 का जुर्माना लगाया. इसके साथ ही समारोह में बनाए गए पूरे खाने को जब्त कर लिया गया और उन्हें क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को बांट दिया गया.