पाली. पिछले 1 वर्ष में प्रदेश सरकार ने जो प्रदेश में विभिन्न कार्य किए गए, उन सभी के जनता तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से पाली के म्यूजियम में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया. इस प्रदर्शनी का लोकार्पण पाली के प्रभारी सचिव डॉ. प्रीतम बी यशवंत ने किया.
इस प्रदर्शनी के बाद में डॉ. प्रीतम ने प्रदेश सरकार के कार्यों को लेकर एक पुस्तिका का विमोचन भी किया. इस पुस्तिका का नाम वर्ष एक फैसले अनेक था, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार की ओर से किए गए प्रदेश में कार्य और योजनाओं के बारे में उल्लेख किया गया है. इस लोकार्पण के दौरान जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन, एडीएम वीरेंद्र चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.