पाली.जिला आबकारी निरोधक दस्ते की ओर से तस्करी हो रही भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की गई है. आबकारी विभाग की जांच में करीब 110 कार्टून शराब की बोतलें और 240 के करीब शराब के कार्टून बरामद किए गए हैं. इस संबंध में आबकारी अधिकारी की ओर से जब्त की गई पिकअप वाहन के मालिक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आबकारी विभाग में पेट्रोलिंग अधिकारी छोटाराम संधू ने बताया कि गुरुवार रात को वाणिज्य कर विभाग के उड़न दस्ते द्वारा टैक्स चोरी की आशंका के चलते एक पिकअप वाहन को रुकवाया गया था. इस दौरान टीम को देखकर वाहन चालक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. वाणिज्य कर विभाग की टीम जब वाहन को कार्यालय लेकर आई और जांच की तो उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद की गई.