राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः निकाय चुनाव को लेकर ईवीएम आवंटित, 28 को होंगे मतदान

पाली जिले की 7 नगर पालिकाओं में 28 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होने वाले हैं. मतगणना 31 जनवरी को सुबह 9 बजे होगी. चुनाव को लेकर ईवीएम मशीनों का आवंटन शनिवार देर शाम तक कर दिया गया. जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि जिले में 17 नगर पालिका चुनाव के लिए शनिवार को सभी संबंधित ईआरओ को ईवीएम मशीनों का आवंटन कर दिया गया है. अब नगरपालिका मुख्यालय पर ईवीएम मशीनों को बैलट लगाकर चुनाव के लिए अब तैयार किया जाएगा.

EVM allotted for civic elections in Pali, राजस्थान में निकाय चुनाव
पाली में निकाय चुनाव को लेकर ईवीएम आवंटित

By

Published : Jan 24, 2021, 9:00 AM IST

पाली. जिले की 7 नगर पालिकाओं में 28 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होने वाले हैं. मतगणना 31 जनवरी को सुबह 9 बजे होगी. चुनाव को लेकर ईवीएम मशीनों का आवंटन शनिवार देर शाम तक कर दिया गया. जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि जिले में 17 नगर पालिका चुनाव के लिए शनिवार को सभी संबंधित ईआरओ को ईवीएम मशीनों का आवंटन कर दिया गया है.

पाली में निकाय चुनाव को लेकर ईवीएम आवंटित

जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि जिले की 7 नगर पालिकाओं में मतदान प्रक्रिया के लिए उपयोग में ली जाने वाली ईवीएम मशीनों के संबंधित ईआरओ को सर्व सामग्री के साथ यह मशीनें दी गई हैं. नगरपालिका मुख्यालय पर ईवीएम मशीनों को बैलट लगाकर चुनाव के लिए अब तैयार किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःबजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों ने गहलोत सरकार को दिए सुझाव

कलेक्टर ने बताया है कि पाली की नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 1 फरवरी को लोक सूचना जारी होगी. नामांकन पत्र 2 फरवरी को 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की समीक्षा 3 फरवरी को होगी, जबकि 4 फरवरी को 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. चुनाव चिन्हों का आवंटन 4 फरवरी को नाम वापस लेने के तुरंत बाद कर दिए जाएंगे. अध्यक्ष पद के लिए मतदान 7 फरवरी को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक होंगे, जबकि मतगणना मतदान समाप्त के तुरंत बाद होगी. इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 8 फरवरी को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details