पाली.कोरोना वायरस संक्रमण के हंगामे के बीच गुरुवार को पाली जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन सेवानिवृत्त हुए. कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई बातें ईटीवी भारत के साथ साझा की. उन्होंने पिछले डेढ़ माह तक पाली को कोरोना से सुरक्षित रखने की खुशी जताई. वहीं पाली में 10 पॉजिटिव मरीज आने के बाद कर्फ्यू लगाने का मलाल भी जताया.
जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में बताया कि पाली को संक्रमण मुक्त रखने के लिए पाली के सभी अधिकारियों ने एक टीम वर्क का उदाहरण दिया है. जो पूरे प्रदेश में सबसे सराहनीय रहा. पाली ग्रीन जोन में सुरक्षित भी रहा. पाली में जब 2 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, तो प्रशासन ने पूरी ताकत उन क्षेत्रों में संक्रमण को रोकने के लिए लगा दी और उसमें प्रशासन काफी सफल भी रहा.