पाली. जिले के जवाई और मोरिबेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बता दें कि रेलवे स्टेशन के बीच तेज गति से दौड़ रही ट्रेन का इंजन डिब्बों से छूटकर काफी दूर तक चला गया और ट्रेन के डिब्बे पटरियों पर ही खड़ी हो गई.
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर 3 बजे अहमदाबाद-अजमेर इंटरसिटी ट्रेन जवाई बांध स्टेशन को क्रॉस कर कुछ ही आगे निकली थी. मोरी बेड़ा रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर के दायरे पर ट्रेन का इंजन और बोगियां अलग हो गया. इंजन और बोगियों के अलग अलग होने से ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि गनीमत रही कि ट्रेन के डिब्बों ने पटरी से रास्ता नहीं छोड़ा जिसके कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. वहीं इस मामले में रेलवे अधिकारियों ने इंजन को डिब्बों से जोड़ने वाली तकनीकी टीम की गलती बताई.