राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: गोचर और सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त, 5 घंटे चली कार्रवाई - government land

पाली के सुमेल ग्राम पंचायत सरहद में अतिक्रर्मियों से गोचर और सरकारी भूमि को प्रशासन ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद अतिक्रमण मुक्त करवाया. इस कार्रवाई को दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्रित हो गई थी.

jaitaran news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  सुमेल सरहद में अतिक्रमण,  ग्राम पंचायत सरहद,  सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त, जैतारण में अतिक्रमण
अतिक्रमण हटवाया

By

Published : Jul 2, 2020, 7:14 PM IST

जैतारण (पाली). जिले के अंतिम छोर पर स्थित सुमेल ग्राम पंचायत की सरकारी और गोचर भूमि से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. जेसीबी की सहायता से पक्का निर्माण सहित अन्य भूमि से अतिक्रमण हटाकर अतिक्रर्मियों से सरकारी जमीन को मुक्त करा दिया गया है.

सेंदड़ा उप तहसीलदार इमरान खान ने बताया कि पाली के रायपुर तहसील क्षेत्र के सुमेल ग्राम पंचायत की खसरा नंबर 1510 की सरकारी जमीन को वन विभाग में पौधारोपण के लिए पांच वर्ष के लिए आवंटन पर दे रखा था. जिस पर वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्य भी करवाया गया था. इसी खसरे में सटती सरकारी जमीन पड़ी थी.

सरकारी भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त

पढ़ेंःपालीः सांप आने पर मचा हड़कंप, स्नेक कैचर सुरेंद्र सिंह ने सांप को किया रेस्क्यू

जिसपर कुछ अधिकारियों ने जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कार्य शुरू कर दिया. शिकायत मिलने पर गुरुवार को प्रशासन पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से केसरपुरा और घाटी वाला सुमेल में किए गए अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया.

इस दौरान आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्रित हो गई. इस मौके पर रायपुर तहसीलदार प्रवीण चौधरी, सेंदड़ा उप तहसीलदार इमरान खान, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेंदड़ा राजेंद्र सिंह रावत, भूअभिलेख निरीक्षक कमोन्द्र सिंह, पटवारी कुंभाराम, रास थाना के बाबरा चौकी चौकी प्रभारी उमराव खान मय पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details