- पाली जिले परिषद के वार्ड 2, 3, 4, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 26, 29, 30, 32 व 33 पर प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला
- वार्ड 5, 14, 22, 24, 25, 27, 28 और 31 पर त्रिकोणीय मुकाबला
पाली. पंचायती राज आम चुनाव को लेकर नामांकन वापसी के बाद अब पाली की जिला परिषद की 33 सीटें और जिले की 10 पंचायत समितियों की सभी सीटों पर स्थिति साफ हो चुकी है. अब जितने भी प्रत्याशी हैं, वह सभी मैदान में आमने-सामने हो चुके हैं.
पाली में पंचायत चुनाव(Panchyat election in Pali) में नाम वापसी के बाद जो नाम उभरकर सामने आए हैं, उनके बाद अब दोनों ही दिग्गज पार्टी कांग्रेस और बीजेपी की ओर से प्रचार-प्रसार तेजी से शुरू कर दिए गए हैं. इधर, पाली जिला परिषद की 33 सीटों की बात करें तो इन 33 सीटों में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होने वाला है. वहीं जिला परिषद के 8 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है.
पाली जिला परिषद के वार्ड नंबर 1 से प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित भी हो चुका है. इस बार कहीं प्रत्याशी मानमनुव्वौल के दौरान अपने नामांकन वापस लेते भी नजर आए और कई प्रत्याशी ऐसे भी थे, जिन्हें अपनी जीत आस्वस्थ लग रही थी. उन्होंने किसी भी प्रकार की मान-मनौव्वल भी नहीं मानी. ऐसे में बुधवार को जिला परिषद से 10 प्रत्याशियों ने मान-मनुव्वौल के बाद अपने नामांकन वापस भी ले लिए.