पाली. सीईटीपी फाउंडेशन का चुनाव शुक्रवार को मंडिया रोड स्थित सीटीपी कार्यालय में होने जा रहा है. चुनाव को लेकर गुरुवार से ही औद्योगिक क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. कई उद्यमियों ने निदेशक पद की दावेदारी को लेकर अपने सहयोगियों के साथ चर्चा की.
पाली में सीईटीपी फाउंडेशन का चुनाव औद्योगिक क्षेत्र एक और दो में अनिल गोलेछा के नाम पर सहमति बन गई है. इसी तरह पुनायता क्षेत्र की बैठक में अमरचंद समदड़िया, बालक भाई, प्रकाश और संदीप मेहता के नाम पर सहमति बनी है. इस क्षेत्र से एसोसिएशन में रंगराज मेहता को भेजा जाएगा. मंडिया रोड को लेकर अभी एक तरफा राय नहीं बन पाई और लगातार मंथन जारी रहा.
इस चुनाव को लेकर वर्तमान अध्यक्ष प्रवीण कोठारी और सचिव अशोक अरोड़ा इस बार अपनी दावेदारी के मूड में नहीं है. इसके चलते पुनायता औद्योगिक क्षेत्र से इस बार उनका नाम सामने नहीं आया है. इसी तरह जिन उद्यमियों के नाम उभरकर सामने आए हैं. उनमें अशोक अरोड़ा का नाम नहीं है. वो खुद इसके लिए मना कर चुके हैं.
पढ़ें: बहरोड़ में गो तस्करों को पकड़ने में घायल हुए युवक से मिलने पहुंचे मुण्डावर विधायक
चुनाव को लेकर गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र एक और दो के अध्यक्ष शांतिलाल गुलेचा और सचिव विकास चौधरी की अगुवाई में बैठक हुई. इसमें अनिल गोलेछा के नाम पर सर्वसम्मति बनी है. मंडिया रोड के सीईटीपी कार्यलय में चुनाव को लेकर बुलाई गई साधारण सभा और चुनाव को लेकर तैयारियां देर शाम तक जारी रही. चुनाव को लेकर कुल 10 निदेशक पदों के लिए निर्वाचन होगा.
सबसे पहले वर्तमान सचिव अशोक अरोड़ा अपनी तरफ से साल भर का आय-व्यय का ब्योरा सबके सामने पेश करेंगे. इसे पहले निदेशक मंडल पारित कर चुका है. इसकी पुष्टि कराने के बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अधिकांश उद्यमी चुनाव सर्वसम्मति से ही कराने के पक्ष में हैं.
पढ़ें:उत्तर पश्चिम रेलवे ने मोबाइल से अनारक्षित टिकट प्राप्त करने के लिए जारी किया QR कोड
बताया जा रहा है कि सीटीपी फाउंडेशन में इस बार साल 2012 की स्थिति फिर से बनने की पूरी उम्मीद है. इसी को लेकर एक बार पूरे टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज में बिसात बिछ गई है. खास बात तो यह है कि उद्यमी भी चुनाव में इस बार कोई विवाद नहीं चाहते. वैसे परंपरा यह भी है कि सबसे पावरफुल पद समझे जाने वाले अध्यक्ष और सचिव पद पर कांग्रेसी पृष्ठभूमि के लोगों को ही बैठाया जाए. इस बार भी वही हो सकता है, लेकिन ज्यादा चांस साल 2012 में अध्यक्ष और सचिव रहे उद्यमियों को ही यह पद मिल सकता है. साथ ही चुनाव के नतीजे के बाद पाली के प्रदूषण की समस्या दूर होने भी उम्मीद जताई जा रही है.