पाली. कोरोना संक्रमण के बीच पिछले 1 माह से रमजान के महीने का पालन कर रहे रोजेदारों ने सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद मनाई. ईद को लेकर पाली शहर के मुस्लिम मोहल्ले में रहने वाले लोगों में खासा उत्साह नजर आया, लेकिन उसके साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए सावधानी भी नजर आई. प्रशासन की ओर से ज्यादातर सभी क्षेत्र कंटेंटमेंट जोन में शामिल कर रखे हैं. ऐसे में उन लोगों को अपने घरों में ही रहने के आदेश दिए गए हैं.
पहली बार पाली में इन सभी रोजेदारों ने अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा की. इस दौरान पाली के सभी ईदगाह सूने नजर आए. वहीं लोग अपने मोहल्ले घरों में सोशल डिस्टेंस के साथ एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते नजर आए. बता दें कि पाली में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. पाली शहर में सबसे पहले नाड़ी मोहल्ला उसके बाद जंगी वाड़ा और उसके आसपास के क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ने लगा. इसके चलते पिछले 1 माह से प्रशासन की ओर से यहां के पूरे क्षेत्र को कन्टेन्टमेंट जोन घोषित कर रखा है.