पाली. जिले में प्रदूषण की समस्या को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर अंशदीप ने पाली के उधमियों की बैठक ली. यह बैठक जिला मुख्यालय के जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई. बैठक में जिला कलेक्टर ने जिले के उद्यमियों को आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली.
उसके बाद कलेक्टर ने पाली के सीईटीपी फाउंडेशन की बनी नई कार्यकारिणी से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने जिले में सीईटीपी की ओर से संचालित हो रहे ट्रीटमेंट प्लांट में सुधार करने के निर्देश दिए. इस बैठक में सबसे ज्यादा मुद्दा बंदी नदी में लगातार बहाए जा रहे प्रदूषित पानी का उठाया गया.
जिला कलेक्टर अंशदीप की मौजूदगी में हुई इस बैठक में जिला प्रशासन व उद्यमियों ने कई निर्णय लिए. इसमें सबसे बड़ा निर्णय बांडी नदी में लापरवाह तरीके से बहाए जा रहे प्रदूषित पानी वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है.