राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: ठंड की वजह से कक्षा 8वीं तक छुट्टी, 4 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल - severe cold in pali

पाली में बुधवार रात को पारा 6 डिग्री पर पहुंच गया. अधिकतम तापमान 3 डिग्री गिरकर 22 डिग्री पर पहुंच गया है. बुधवार को दिनभर जिले में तेज सर्द हवाएं चलीं.

पाली में ठंड, पाली में स्कूल बंद, severe cold in pali
पाली में ठंड का कहर

By

Published : Jan 2, 2020, 10:06 AM IST

पाली. जिले में 6 साल बाद नए साल की शुरुआत सबसे कम तापमान से हुई है. इससे पहले 2014 में 1.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने और कम कोहरे की संभावना जताई है. पाली में अचानक हुए मौसम परिवर्तन को देखते हुए जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने आठवीं तक के सभी स्कूलों का 4 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है.

पाली में ठंड का कहर

पढ़ें:राजस्थान में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी, लेकिन शीतलहर से ठंड का कहर जारी

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में सर्दी थोड़ी कम होगी. फिर तेज सर्दी के आसार लगाए जा रहे हैं. पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्द हवाओं के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. शहर में बुधवार रात 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रहीं थी.

जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने बुधवार शाम को आदेश जारी कर आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. उन्होंने बताया है, सभी समस्त शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर कार्यालय का काम करेंगे. कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी तय समय पर स्कूल में अपनी उपस्थिति देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details