राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: सांसद दीया कुमारी ने राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को किया प्रेरित - diya kumari

राजसमंद सांसद दीया कुमारी शुक्रवार को जैतारण के दौरे पर रहीं. इस दौरान दीया कुमारी ने जनसुनवाई की और स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने युवाओं को नवाचार अपनाने के लिए प्रेरित किया और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागेदारी के बारे में भी बात की.

diya kumari,  diya kumari visited jaitaran
दीया कुमारी ने राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को किया प्रेरित

By

Published : Aug 7, 2020, 6:57 PM IST

जैतारण (पाली).राजसमंदसांसद दीया कुमारी शुक्रवार को जैतारण के दौरे पर रहीं. इस दौरान दीया कुमारी ने जनसुनवाई की और स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. दीया कुमारी को भाजपा ने संगठन में बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रदेश महामंत्री बनाया है. दीया कुमारी ने सांसद आदर्श गांव बिराटिया खुर्द में बाबा रामदेव युवा मंडल का उद्घाटन किया.

बता दें कि यह भारत सरकार का स्वायत्त शासी संगठन नेहरू युवा केंद्र की तरफ से संचालित किया जा रहा है. सांसद ने सरकारी स्कूल में पौधारोपण किया और युवाओं को नवाचार अपनाने के लिए प्रेरित किया. सांसद ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागेदारी के बारे में भी बात की.

पढ़ें:Exclusive: वसुंधरा राजे का कोई विकल्प नहीं, मुझे पार्टी में भी वो लाई और प्रदेश मंत्री भी बनवाया: दीया कुमारी

राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बीच दीया कुमारी कांग्रेस पर हमलावर है. दीया कुमारी को महामंत्री बनाए जाने के बाद से लगातार सवाल उठ रहे थे कि इनको वसुंधरा राजे के विकल्प के तौर पर तैयार किया जा रहा है. जिसको लेकर दीया कुमारी ने ईटीवी भारत को बताया था कि उन्हें राजनीति में लाने वाली राजे ही थी. इसलिए उनकी जगह लेने की वो सोच भी नहीं सकती.

दीया कुमारी ने वसुंधरा राजे से जुड़े सवालों पर कहा कि वसुंधरा राजे पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी में उनका जो लेवल है, उनकी जो पोजिशन है, उसका कोई मुकाबला नहीं है. साथ ही पार्टी में भी कोई विकल्प नहीं है. दीया कुमारी ने कहा, वो अभी बहुत जूनियर हैं और बहुत कुछ उन्हें सीखना भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details