पाली. जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने बुधवार को पाली जिले की कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्कूलों में कई खामियां भी देखी और साथ ही स्कूल में अनुपस्थित मिले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई भी की. निरीक्षण की सूचना मिलने के बाद स्कूलों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद मौके पर मिले शिक्षकों के अलावा अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ संभागीय आयुक्त ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए.
डॉ. समित शर्मा की ओर से किए गए औचक निरीक्षण का उन्होंने अपने मोबाइल से स्कूलों का वीडियो भी बनाया जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल भी किया. संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा सर्वप्रथम 8:25 पर सिणगारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. जहां पर 16 में से मात्र 5 अध्यापक उपस्थित मिले, शेष अध्यापक गण व कार्मिक स्कूल खुलने के 1 घंटे बाद तक भी विद्यालय में बिना पूर्व सूचना और अनुमति के अनुपस्थित पाए गए.
वहीं मौके पर मौजूद प्रधानाचार्य ज्योति गोस्वामी ने निरीक्षण दल के आने के तत्काल बाद खाली पड़े रजिस्टर के कॉलम भरने का प्रयास किया. जिसपर निरीक्षण दल ने रजिस्टर जप्त कर लिया. संभागीय आयुक्त ने जिला कलेक्टर पाली को पर्यवेक्षण की लापरवाही हेतु प्रधानाचार्य ज्योति गोस्वामी व जिला शिक्षा अधिकारी पाली को 17 सीसीए के अंतर्गत चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए.