राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : प्रभारी मंत्री ने ली बैठक, कोरोना की तीसरी लहर से पहले कमर कसने को कहा - Pali district in-charge minister

अल्पसंख्यक मामलात वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण तथा जिला प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने कोविड नियंत्रण गतिविधियों को प्रभावी बनाए रखने के साथ ही आधारभूत लोक सेवाओं और सामुदायिक जन सुविधाओं की आपूर्ति की निरन्तरता के प्रति गंभीर रहने के निर्देश दिए.

By

Published : Jun 4, 2021, 10:55 PM IST

पाली. अल्पसंख्यक मामलात वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण तथा जिला प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि शहर-गांवों में आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. इस बात का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाए. प्रभारी मंत्री ने आगामी दिनों में गर्मी की प्रचंडता के बीच पेयजल की बढ़ने वाली मांग को पूरा करने के लिए हर आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने की हिदायत दी है.

जिला प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने शुक्रवार को जिला परिषद के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर ग्रीष्मकाल के दौरान आमजन की सुविधार्थ किए जा रहे उपायों की समीक्षा की. उन्होंने क्षेत्र में कोविड-19 पर नियंत्रण, संक्रमितों के इलाज एवं इनसे संबंधित तमाम प्रबन्धों के साथ ही फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति तथा ग्रामीण अंचलों में पानी-बिजली सहित विभिन्न जन सुविधाओं की समीक्षा की और सम सामयिक हालातों की जानकारी ली.

कोविड संक्रमण के लिए संचालित गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व आवश्यक दवाईयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है, वहीं चिकित्सा सेवाओं को संसाधनों की दृष्टि से भी जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों को सुदृढ़ बनाया गया है. चिकित्सा विभाग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में कोरोना पाॅजिटिविटी रेट 1.9 प्रतिशत रह गई है.

पढ़ें- SPECIAL : कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर का अंदेशा...कितना तैयार है जयपुर का जेके लोन अस्पताल

बैठक में प्रभारी मंत्री को बताया गया कि पाली जिले में शहरी जलप्रदाय योजना के तहत 13 शहरों को 461.5 लाख लीटर जल प्रतिदिन वितरित किया जा रहा है. जिले के एक हजार 17 गांवों में से 787 गांव जवाई बांध आधारित योजनाओं से लाभांवित किए जाने प्रस्तावित है. जवाई बांध से अभी नौ शहरों व 484 गांवों को जलापूर्ति की जा रही है.

बैठक में महावीरसिंह सुकरलाई, दिलीप चौधरी, सौभा सोलंकी, शिशुपालसिंह निम्बाडा, यशपालसिंह कुम्पावत, निलम्ब बिडला, मोटूभाई इत्यादि जनप्रतिनिधियों सहित जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी, सीईओ श्वेता चौहान, एसडीएम देशलदान, यूआईटी सचिव वीरेन्द्रसिंह चौधरी, एडीएम सिलिंग राधेश्याम मीणा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी वेद प्रकाश आशिया, जिला रसद अधिकारी एलएम बुनकर, सीएमएचओ डाॅ. आरपी मिर्धा, पीएमओ डाॅ रफीक कुरैशी, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राॅय, शहर वृताधिकारी निशांत भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details