पाली. अल्पसंख्यक मामलात वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण तथा जिला प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि शहर-गांवों में आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. इस बात का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाए. प्रभारी मंत्री ने आगामी दिनों में गर्मी की प्रचंडता के बीच पेयजल की बढ़ने वाली मांग को पूरा करने के लिए हर आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने की हिदायत दी है.
जिला प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने शुक्रवार को जिला परिषद के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर ग्रीष्मकाल के दौरान आमजन की सुविधार्थ किए जा रहे उपायों की समीक्षा की. उन्होंने क्षेत्र में कोविड-19 पर नियंत्रण, संक्रमितों के इलाज एवं इनसे संबंधित तमाम प्रबन्धों के साथ ही फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति तथा ग्रामीण अंचलों में पानी-बिजली सहित विभिन्न जन सुविधाओं की समीक्षा की और सम सामयिक हालातों की जानकारी ली.
कोविड संक्रमण के लिए संचालित गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व आवश्यक दवाईयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है, वहीं चिकित्सा सेवाओं को संसाधनों की दृष्टि से भी जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों को सुदृढ़ बनाया गया है. चिकित्सा विभाग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में कोरोना पाॅजिटिविटी रेट 1.9 प्रतिशत रह गई है.