पाली. जिला मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य भवन में मंगलवार को जिला कलेक्टर अंशदीप के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई. सीएमएचओ डॉ. आरपी मिर्धा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चिकित्सा विभाग की विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में ब्लॉक वार समीक्षा कर लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए. इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. आरपी मिर्धा ने जिले के चिकित्सा अधिकारियों से योजनाओं के बारे में हर समय अपडेट रहने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम में लापरवाही नहीं बरतें.
पाली: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित, विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की - pali news
पाली में जिला मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य भवन में मंगलवार को जिला कलेक्टर अंशदीप के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में चिकित्सा विभाग की विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में ब्लॉक वार समीक्षा कर लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में चिकित्सा अधिकारियों को मॉनिटरिंग के सिस्टम को सुधारना होगा. मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना के बारे में समीक्षा करते हुए कहा कि चिकित्सा संस्थानों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों एवं जांच की उपलब्धता हो इसकी सुनिश्चितता करें. बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने मौसमी बीमारियों के साथ मलेरिया स्लाइडें कलेक्शन बढ़ाने, एनसीडी सहित चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया.
यह भी पढ़े:पटवार संघ और सरकार की वार्ता रही बेनतीजा...आंदोलन की रणनीति पर पटवार कमेटी करेगी फैसला
डीपीएम ने एनएचएम के कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बैठक में इन कार्यक्रमों पर हुई चर्चा -पाली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में एएनसी रजिस्ट्रेशन, 12 सप्ताह पूर्व पंजीकरण, 3 और 4 एएनसी कवरेज, संस्थागत प्रसव, होम डिलीवरी, कोविड-19 वैक्सीन, आईएमआई 3.0 के माईक्रोप्लान, नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, अंतरा, हैल्थ वेलनेस सेंटर, वर्टिकल प्रोग्राम, आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, जेएसवाई व सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं योजनाओं तथा गतिविधियों की समीक्षा की गई.