पाली. पिछले एक माह से लोगों को आ रही समस्या को लेकर पाली जिला कलेक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन हुआ. इस जनसुनवाई में सम्पर्क पोर्टल पर लोगों द्वारा की गई शिकायतों को लेकर उन्हें बुलाया गया और मौके पर उनकी समस्याओं के निस्तारण करने की कोशिश की गई.
इस जन सुनवाई में जिलेभर से अपनी शिकायतों को लेकर लोग पहुंचे थे. सुनवाई के दौरान सम्बन्धित विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे. इसमे सबसे ज्यादा नगर परिषद के मामलों को लेकर शिकायत आई हुई थी. जिनकी सुनवाई जिला कलेक्टर ने की.
पाली जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई इस जन सुनवाई में जिले की सभी 10 तहसीलों से लोग सरकारी विभागों की समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. इसमे नगर परिषद, राजस्व, समाज कल्याण और सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों की शिकायतें ज्यादा थी. इधर, पाली नगर परिषद द्वारा पट्टों की शिकायतों का मुद्दा एक बार फिर से सामने आया.
पढ़ेंःSpecial: महंगाई की 'डबल' मार...पहले पेट्रोल-डीजल, अब थाली से दूर होती सब्जियां
लोगों ने लंबे समय से पाली नगर परिषद द्वारा पट्टों का वितरण नहीं करने की शिकायत की. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेंदर चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल, नगर परिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य सहित कई विभागों के अधिकारी और लोग मौजूद थे.