पाली. शहर में संचालित हो रही कपड़ा इकाइयों से निकलने वाले रंगीन पानी से जल प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. NGT के दिए निर्देशों की पालना भी पाली शहर में नहीं हो पा रहा है. ऐसे में NGT लगातार अपनी शक्ति बढ़ाती जा रही है.
शहर में प्रदूषण की समस्या को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर अंशदीप ने अधिकारियों की बैठक ली. अधिकारियों की बैठक में बांडी नदी में प्रदूषण की समस्या को हटाने के लिए अधिकारियों की टीम गठित की है. इस टीम में कई अधिकारियों को शामिल किया गया है. ये टीम अलग-अलग तरीकों से प्रदूषण की समस्या और लापरवाह उद्यमियों पर नजर रखेंगी.
पढ़ें:पाली : प्रदूषण पर प्रशासन की सख्ती, रंगीन कपड़ों की अवैध फैक्ट्री पर की कार्रवाई
जिला कलेक्टर अंशदीप ने बैठक लेकर अधिकारियों को बताया कि पाली शहर में प्रदूषण की समस्या की शिकायतों को लेकर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था. लेकिन यह काफी नहीं है. उन्होंने बताया कि पाली में लापरवाह उद्यमियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए और सख्त कदम उठाने होंगे.
उन्होंने राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल, उपखंड अधिकारी व तहसीलदार के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया है. जो CETP के आउटलेट, इनलेट, नदी में प्रदूषित पानी छोड़ने, स्काडा मीटर, अवैध इकाइयों एवं सार्वजनिक स्थानों व नालों में प्रदूषित पानी छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इसके लिए पाली शहर में दो अलग-अलग दलों के उड़न दस्ते तैयार किए जाएंगे.