पाली.जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के असर को कम करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के कई अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके तहत जिले में जन आंदोलन चलाया जा रहा है. जिसमें पाली जिले के सभी अधिकारी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
इसी क्रम में मंगलवार शाम को जिला कलेक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने पाली शहर के बाजार का भ्रमण कर आम नागरिकों को गांधीवादी तरीके से फूल देकर मास्क पहनने की अपील की. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जिले में कोविड़ 19 के विरुद्ध चलाए जा रहे. जन आंदोलन के तहत पाली शहर के मुख्य बाजारों में घूम कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने और अनिवार्य रूप से मास्क पहने का निवेदन किया. साथ ही लोगों को पुष्प भेंट कर उनसे आमजन की सुरक्षा के लिए सोशियल डिस्टेंसिग रखने की बात कही.
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नही हुआ है जरा सी लापरवाही आपको, परिवार एवं अन्य लोगो को खतरे में डाल सकती है. सभी को सतर्क रहकर इससे बचाव की गाइड लाइन की पालना करनी चाहिए. नगर परिषद पाली के क्षेत्र केरिया दरवाजा से लेकर सूरजपोल तक पैदल यात्रा कर दोनों अधिकारियों ने बचाव के संबंध में जागरूक रहने की सलाह दी. इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक निशांत भारद्वाज, थानाधिकारी गौतम जैन और सभी थानों के प्रभारी उनके साथ मौजूद रहे.
महिला शक्ति केन्द्र ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन