राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में देर रात दो पक्षों में विवाद, 6 जने हुए घायल - पाली न्यूज

पाली के औद्योगिक थाना क्षेत्र के आनंद नगर इलाके में शनिवार देर रात दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. जिसमें 6 लोग घायल हो गए. बता दें कि विवाद में एक वृद्ध पर हमले को लेकर लोग भड़क गए और मामला इतना बढ़ गया जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया.

पाली न्यूज, pali news

By

Published : Oct 20, 2019, 12:47 PM IST

पाली.शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के आनंद नगर इलाके में शनिवार देर रात एफसीआई गोदाम के पास शराब पीने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखने इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठियों से हमला कर दिया. हमले में दोनों ही पक्षों के कुल 6 लोग घायल हो गए.

दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन, धीरे-धीरे मौके पर स्थिति बिगड़ने की आशंका के चलते पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए पाली शहर के सभी थानों के पुलिस जाब्ता, रिजर्व जाब्ते को मौके पर बुला लिया.

पढ़ें: ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

मामले में कई युवाओं द्वारा उत्पात मचाते देख पुलिस ने आसपास के घरों का सर्च अभियान भी शुरू कर दिया है. वहीं पुलिस ने सभी घायलों को पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही दोनों ही पक्षों की रिपोर्ट पुलिस द्वारा एक दूसरे पर मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें:बापू की 150वीं जयंती : ईटीवी भारत की खास प्रस्तुति का PM मोदी ने किया अभिनंदन

औद्योगिक थाना प्रभारी सवाई सिंह राठौड़ ने बताया कि कुछ युवक एफसीआई गोदाम में आने वाले गेहूं की बोरियों को उतारने का काम करते हैं. वह गोदाम के बाहर ही काम खत्म होने के बाद शराब पी रहे थे. वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने उलाहना दिया तो इन युवकों ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया और उनमें आपस में कहासुनी होने के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.

बताया जा रहा है कि एक वृद्ध के साथ युवकों ने मारपीट की तो मोहल्ले के लोग भी नाराज हो गए. मामले की जानकारी के बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा. पुलिस का कहना है कि आपस में मारपीट और पथराव करने में सनी भील, विष्णु, ललित कुमार, अशोक कुमार समेत छह लोग लोगों को चोटें आई हैं. सभी घायलों का उपचार पाली के बांगड़ अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details