राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डिस्कॉम का लाइनमैन 6 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

पाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डिस्कॉम के लाइनमैन को 6 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज किया है.

Accused arrested with Doda poppy, डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार
डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 1, 2021, 8:27 PM IST

पाली. सिरोही पुलिस की ओर से सोमवार को कार्रवाई करते हुए एक सरकारी कर्मचारी को डोडा पोस्त की तस्करी करते पकड़ा गया है. बताया जा रहा है यह आरोपी तस्कर डिस्कॉम में लाइनमैन का काम करता है और क्षेत्र में लंबे समय से मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहा था.

जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा. पुलिस ने आरोपी के पास से 6 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है. सिरियारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लंबे समय से मादक पदार्थों की सप्लाई की जानकारी मिल रही थी.

पुलिस इस संबंध में अपने कई मुखबिर को सक्रिय कर चुकी थी. सोमवार को पुलिस को मंगल सिंह की ओर से बाइक पर डोडा पोस्ट ले जाने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने नाकाबंदी करवा बाइक पर जा रहे मंगल सिंह को रुकवाया और उसकी बाइक की छानबीन की.

पढ़ें-बीजेपी और काग्रेस में जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू, निर्दलीयों को रिझाने के लिए प्रलोभन का दौर शुरू

इस दौरान बाइक की बैग में डोडा पोस्ट बरामद किया गया. थाने में लाकर जब डोडा पोस्त का वजन किया, तो वह 6 किलो 200 ग्राम पाया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details