राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

DIG अशोक गुप्ता ने किया पाली के थानों का निरीक्षण, क्राइम मीटिंग के दौरान दिए कई निर्देश - डीआइजी अशोक गुप्ता ने ली क्राइम मीटिंग

डीआईजी अशोक गुप्ता का पाली में 2 दिन का निरीक्षण मंगलवार को समाप्त हुआ. निरीक्षण के दौरान क्राइम मीटिंग भी ली और पाली में पेंडिंग पड़े विभिन्न मामलों को जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दिए.

पाली की खबर, pali news
DIG अशोक गुप्ता ने किया पाली के थानों का निरीक्षण

By

Published : Dec 29, 2020, 1:36 PM IST

पाली. जिले में पुलिस के कामकाज की समीक्षा करने के लिए पहुंचे डीआईजी अशोक गुप्ता के 2 दिन का निरीक्षण मंगलवार को समाप्त हुआ. मंगलवार सुबह उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मुख्य अधिकारियों की बैठक लेने के बाद यहां से रवाना हुए.

DIG अशोक गुप्ता ने किया पाली के थानों का निरीक्षण

इससे पहले सोमवार को वह पाली पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया. इसके बाद वह पुलिस लाइन पहुंचे. जहां उन्होंने जिले के दोनों एसपी, सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों की क्राईम बैठक लेकर पाली में हो रही कार्यप्रणाली की विस्तृत चर्चा की.

पढ़ेंःचूरूः सुजानगढ़ में दो पक्षों में हुई जमकर पत्थरबाजी, पुलिस जाप्ता तैनात

इसके बाद उन्होंने कई मामलों की सुनवाई भी की. इसके साथ ही पाली पुलिस की ओर से किए गए विभिन्न कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई. इस दौरान उन्होंने अपनी बैठक में सभी अधिकारियों को बताया कि इस निरीक्षण का मतलब पुलिस की कमियां गिनाना नहीं होता. इस निरीक्षण का उद्देश्य पुलिस के कामकाज को और भी ज्यादा बेहतरीन करना होता है.

उन्होंने क्राइम मीटिंग लेते हुए पाली में पेंडिंग पड़े विभिन्न मामलों को जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही लंबे समय से वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ करने के भी निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली बृजेश सोनी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details