पाली.जिले में कोरोना वायरस को लेकर जिले में लोगों को जागरूक करने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों के तहत पाली में घर-घर सर्वे व लोगों को कोरोना वायरस से बचने संबंधित जानकारियां भी दी जा रही है. इसी के चलते पाली के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में नर्सिंग विद्यार्थियों व मेडिकल दलों द्वारा घर-घर सर्वे किया गया.
कोरोना को लेकर पाली में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन शुरू साथ ही प्रत्येक घर में जाकर परिवार के सभी सदस्यों को गोरेगांव से संबंधित जानकारी व उससे बचने के उपाय के बारे में बताया गयाय. साथ ही सोशल मीडिया पर उठने वाली अफवाहों से भी बचने के लिए चिकित्सकों द्वारा अपील की गई.
पढ़ें:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना को लेकर जाने पाली के हालात
बता दें कि पाली में अब तक तीन कोरोना वायरस संदिग्ध मरीज पाए गए है जो कि, हाल ही में अलग-अलग देशों से यात्रा कर कर लौटे थे. यात्रा से आने के बाद इन लोगों को जुखाम, खांसी व बुखार की शिकायत होने पर मेडिकल दलों ने अलर्ट होते हुए इन सभी संदिग्धों को पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती करावाया साथ ही आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया था.
साथ ही इनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जांच सैंपल जयपुर भिजवाए गए थे. हालांकि, इन तीनों संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली. साथ ही इन तीनों संदिग्धों को 15 दिन तक आइसोलेशन वार्ड में रखने के बाद इनको घर भेज दिया गया है.
इसके अलावा जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन के निर्देशन में पाली के सभी क्षेत्रों में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल दलों का गठन किया गया है, जो घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी भी ले रहे हैं और उन्हें जागरूक भी कर रहे हैं.