राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धनला सरपंच की अनोखी पहल: गांव की सभी महिलाओं का करवाया बीमा, सभी की प्रीमियम राशि भी भरी - Rajasthan hindi news

मारवाड़ जंक्शन के धनला गांव में सरपंच ने अपने कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर 275 महिलाओं का बीमा करवाया है. सरपंच प्रमोद कंवर का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की बीमा पर कोई ध्यान नहीं देता है. इसलिए उन्होंने उनके लिए शिविर आयोजित करवाकर प्रीमियम राशि खुद भरी है.

पाली हिंदी न्यूज, Rajasthan hindi news
धनला सरपंच ने महिलाओं का करवाया बीमा

By

Published : Feb 9, 2021, 2:19 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 2:44 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). धनला में सरपंच कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर सरपंच प्रमोद कंवर ने महिला सशक्तिकरण के लिए अनोखा कदम उठाया है. सरपंच ने निजी स्तर पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 275 महिलाओं का बीमा करवाने के लिए शिविर आयोजित किया. जिसकी 3.300 रुपए प्रति महिलाओं की प्रीमियम राशि सरपंच ने अदा की हैं.

धनला सरपंच ने महिलाओं का करवाया बीमा

सरपंच ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में सामान्यतया महिलाओं का बीमा करवाने पर कोई ध्यान नहीं देता है. साथ ही पूर्ण जानकारी नहीं होने के कारण इस योजना का फायदा आमजन को नहीं मिल पाता है. इसी कमी को पूरा करने के लिए मैंने अपने निजी स्तर पर पूरे गांव की महिलाओं को 2-2 लाख बीमा सुरक्षा देने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को धरातल पर लागू करने का निर्णय लिया है. समस्त महिलाओं की बीमा प्रीमियम मैं स्वयं अदा करूंगी.

यह भी पढ़ें.बीकानेर: भारतीय मूल का प्रिंस ले रहा युद्धाभ्यास में भाग, अमेरिकी सेना का है अफसर

इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी मुलाराम जाखड़ की ओर से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन रक्षा योजना, पालनहार योजना, सहयोग एवं उपहार योजना, पेंशन योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक उपस्थित महिला शक्ति को जानकारी दी गई. पंचायत टीम और बैंक प्रभारी ने मिलकर शिविर में आई हुई सभी महिलाओं का बीमा फॉर्म भरवा कर महिलाओं को योजना से जोड़कर शुरुआत की.

पंचायत समिति सदस्य कुशाल सिंह ने बताया कि सरकार की हर योजना का लाभ आम जन तक पहुंचाने का हमारा लक्ष्य है. उसी कड़ी में पूरे गांव की महिलाओं का बीमा करवाया जा रहा है. इस मौके पर शिविर प्रभारी हस्तीमल सोनी, जीपी धनला, एएनएम बिंदु वार्ड पंच मदनलाल, हीरालाल, जगदीश कुमार, कंचन कंवर, मिश्रीलाल सजना देवासी वर्षा सेन, जगदीश कुमार समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही.

Last Updated : Feb 9, 2021, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details