पाली. सावन के पहले सोमवार को पाली शहर सहित जिले भर में सभी शिवालय पर शिव मंदिरों में भक्त पूजा करते नजर आए. सोमवार की सुबह से ही सभी शिव मंदिरों में धार्मिक आयोजनों का दौर शुरू हो गया. वहीं, मंदिर मंडलों ने भक्तों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करवाने के लिए टीमें बनवाई हैं.
कोरोना संक्रमण के कारण हर साल होने वाले सावन के सोमवार जैसा आयोजन किसी भी शिवालय में नजर नहीं आया. संक्रमण के कारण भक्तों की भीड़ भी कम ही नजर आई, लेकिन शिवालय में पहुंचने वाले भक्तों के लिए संक्रमण को रोकने के लिए सभी सुरक्षा इंतजाम करते नजर आए. भक्त मुंह पर मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग कर भगवान के दर्शन करते दिखे. वहीं, मंदिर मंडल ने भक्तों से सोशल डिस्टेंस की पालना करवाने के लिए टीमें बनाकर मंदिर में तैनात किया है.
यह भी पढ़ें.सावन सोमवार : मराठा काल में बना अजमेर का प्राचीन झरनेश्वर महादेव मंदिर, कोरोना के साए में होगा शिव पूजन