जैतारण(पाली).जिले केरायपुर पंचायत समिति क्षेत्र में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण बुधवार को विकास अधिकारी तनुराम राठौड़ ने किया. निरीक्षण के लिए विकास अधिकारी बर, दीपावास और झाला की चौकी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बर कस्बे के नीमड़ी नाड़ी खुदाई कार्य, माकड़वाली नाड़ी खुदाई कार्य, रेलमंगरा गोचर भूमि में नाड़ी खुदाई कार्य, दीपावास में सार्वजनिक नाड़ी खुदाई कार्य और मालन-आसन में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने मजदूरों को कोरोना महामारी को लेकर जागरूक किया. विकास अधिकारी ने मनरेगा में काम करने वाले प्रत्येक श्रमिक को कोरोना संक्रमण के चलते सावधानी बरतने के लिए कहा. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क पहनकर आने और बार-बार हाथ धोने के लिए कहा. साथ ही मजदूरों को मास्क का वितरण किया गया. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत कई प्रवासी मजदूर भी काम कर रहे हैं.