राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालिका हत्याकांड में न्याय के लिए उठी मांग, विरोध प्रदर्शन के साथ उपखंड अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन - पाली मारवाड़ जंक्शन हत्याकांड खबर

बुधवार को मारवाड़ जंक्शन में पिछले दिनों हुए बालिका गवरा देवी के हत्याकांड मामले को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार कर, मृतका को न्याय दिलवाने की मांग की गई है.

मारवाड़ जंक्शन बालिका हत्याकांड,  marwaad junction girl murder
मारवाड़ जंक्शन बालिका हत्याकांड

By

Published : Dec 12, 2019, 3:29 AM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). पिछले दिनों हुए बालिका के हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर, मृतका को न्याय दिलवाने के लिए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. यह ज्ञापन बालिका हत्याकांड संघर्ष समिति के नेतृत्व में दिया गया.

मारवाड़ जंक्शन बालिका हत्याकांड

साथ ही पुलिस और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान संघर्ष समिति के सदस्य नें मामले में जल्द कर्रवाई करने की मांग करते हुए 48 घण्टों का अल्टीमेट दिया. वहीं उचित कार्रवाई नहीं होने पर विशाल धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी.

मामले की जांच करने घटनास्थल पहुंचे आईजी

हत्याकांड मामले को लेकर बुधवार को खुद आईजी सचिन मित्तल दोपहर में देसूरी पहुंचे. आईजी शुरूआत में बालिका के घर पहुंचे. उन्होंने वहां पहुंचकर भैंस का बाड़ा देखा. बाद में वे चारागाह के भीतर पगडंडियों से पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी आनंद शर्मा और एएसपी बृजेश सोनी ने उन्हें वह स्थल दिखाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details