मारवाड़ जंक्शन (पाली). पिछले दिनों हुए बालिका के हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर, मृतका को न्याय दिलवाने के लिए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. यह ज्ञापन बालिका हत्याकांड संघर्ष समिति के नेतृत्व में दिया गया.
साथ ही पुलिस और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान संघर्ष समिति के सदस्य नें मामले में जल्द कर्रवाई करने की मांग करते हुए 48 घण्टों का अल्टीमेट दिया. वहीं उचित कार्रवाई नहीं होने पर विशाल धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी.