मारवाड़ जंक्शन (पाली). क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण और लाइफलाइन मानी जाने वाली दिल्ली मेल के मारवाड़ जंक्शन पहुंचने पर रेलवे कर्मचारियों का माला और साफा पहना कर सम्मान किया गया. इस दौरान क्षेत्र की साईं सेवा संस्थान और अनेक सामाजिक संगठन यहां मौजूद रहे. ट्रेन के पहुंचते ही ट्रेन पायलट और गार्ड सहित रेलवे कर्मचारियों का सम्मान किया गया.
गौरतलब है कि दिल्ली मेल जोधपुर संभाग की यातायात व्यवस्थाओं के लिए लाइफलाइन मानी जाती है. कोरोनो महामारी में रेलवे प्रशासन की ओर से इसको बंद कर दिया गया था. ट्रेन के रेलवे स्टेशन पहुंचने पर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने रेलवे कर्मचारियों, चालक और गार्ड का स्वागत कर आभार व्यक्त किया.