राजस्थान

rajasthan

पाली: देसूरी पंचायत समिति में बुधवार को होंगे 24 सरपंच और 266 वार्ड पंचों के फैसले

By

Published : Jan 21, 2020, 9:51 PM IST

पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत होने वाले पाली के देसूरी पंचायत समिति का चुनाव बुधवार को होने को है. इसमें 24 सरपंच और 266 वार्ड पंचों के लिए मतदान किया जाएगा. इसके लिए मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है.

Pali news, पाली की खबर
24 सरपंच और 266 वार्ड पंचों के बुधवार को होंगे फैसले

देसूरी (पाली).पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव बुधवार को होने वाला है. इसके लिए जिला प्रशासन ने चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है. इसमें जिले के देसूरी पंचायत समिति में 24 सरपंच और 266 वार्ड पंचों के लिए चुनाव होने है. इसके लिए मंगलवार को जिला मुख्यालय से मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ सभी केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है.

24 सरपंच और 266 वार्ड पंचों के बुधवार को होंगे फैसले

बता दें कि दूसरे चरण के होने वाले चुनाव के लिए जिला प्रशासन पहले चरण से सबक लेते हुए मतदान कर्मियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी की है. इसके लिए मोबाइल टीम की भी तैनाती की गई है. सभी ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए है. जिससे चुनाव में आपसी विवाद ना हो.

पढ़ें- पालीः राइडर्स ग्रुप के 25 सदस्यों ने भैसाणा पहुंचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से देसूरी पंचायत समिति में होने वाले चुनाव के लिए सभी 108 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को रवाना कर दिया है. जानकारी के अनुसार इस पंचायत समिति में एक लाख 73 हजार 152 मतदाता है, जिसमें 90 हजार 75 पुरूष, 83 हजार 72 महिला और 5 अन्य मतदाता शामिल है.

इस बार के चुनाव में देसूरी पंचायत समिति में सरपंच पद के लिए 172 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं देसूरी ग्राम पंचायत के जोनल ऑफिसर पूनमसिंह राठौड़ ने बताया कि मतदान की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details