सुमेरपुर (पाली) .कस्बे के जवाई बांध में डूबने से युवक की मौत हो गई. पुलिस ने गोताखोरो की सहायता से शव को बाहर निकलवाकर सुमेरपुर के राजकीय अस्पताल की मौर्चरी में रखवाया.
पालीः सुमेरपुर के जवाई बांध में डूबने से एक युवक की मौत - the death of the youth
पाली के सुमेरपुर में जवाई बांध में डूबने एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को पानी से निकलवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है...
जानकारी के मुताबिक युवक फूलेखान पुत्र बाबूखान मंगलवार सुबह से मछली पकड़ने का कह कर घर से निकला था. युवक के घर नही पहुंचने पर जब परिजनों ने खोजबीन की तो युवक की निशानी जवाई बांध नहर के पास मिला. इस पर परिजनो ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर जवाई बांध पुलिस चौकी इंचार्ज दौलतसिंह ने मौके पर पंहुच कर गौताखोरों को बुलाया. गोताखोरों ने करीब 4 घंटे की कडी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुमेरपुर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां, पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.