सुमेरपुर(पाली). थाना क्षेत्र के महादेव हॉस्पिटल में दिनदहाड़े चार अज्ञात व्यक्तियों ने हॉस्पिटल में घुसकर डॉ. रमेश पटेल के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही अस्पताल में तोड़फोड़ भी की.
सुमेरपुर में डॉक्टर पर जानलेवा हमला सुमेरपुर पुलिस ने बताया कि तखतगढ़ रोड पर स्थित महादेव हॉस्पिटल में बुधवार दोपहर को एक बिना नंबर की कैंपर गाड़ी में करीब 4 अज्ञात व्यक्ति आए और सीधे डॉ. रमेश पटेल के चैंबर में घुस गए. जिसके बाद बदमाशों ने डॉ. पटेल के ऊपर ताबड़तोड़ लोहे के सरिया से वार कर दिया. वहां पर मौजूद देवेंद्र सिंह ने बीच-बचाव किया और तीनों हमलावरों को हॉस्पिटल से बाहर लाने की कोशिश की. बाहर निकलते वक्त हमलावरों ने वार्ड, डॉक्टर चैंबर और मेडिकल स्टोर में भी तोड़-फोड़ की.
पढ़ेंःधौलपुर: पार्वती नदी में डूबने से 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद शव को कराया रेस्क्यू
इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद डीओ कानाराम मय दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल अवस्था में डॉक्टर रमेश पटेल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां पर उनका प्राथमिक उपचार करवाया गया. पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें सारी वारदात रिकार्ड हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर अपराधियों को ढूंढने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
पढ़ेंःशर्मसार: कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी को 2 लाख रुपए में बेचा, गिरफ्तार
डॉ. रमेश पटेल ने पुरानी रंजिश के चलते हमला होने का मामला दर्ज करवाया है. वहीं, घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल बन गया है. पीड़ित डॉक्टर रमेश पटेल ने कहा की मंगलवार को मेरी विनोद पटेल नाम के युवक के साथ मोबाइल पर कहा-सुनी हो गई थी. उसने मुझे फोन पर बोला की मैं तुझे कल ही देख लूंगा. जिसके बाद मेरे साथ यह घटना हुआ.
डॉक्टर पटेल ने बताया कि विनोद सट्टे का धंधा करता है. जिसके द्वारा भेजे गए लोगों ने मुझे जान से मारने का प्रयास किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार हमलावरों की तलाश शुरू कर दी.