बाली (पाली). जिले के सादड़ी थानांतर्गत गुड़ा कल्याण सिंह की सरहद पर एक कुए में लाटाड़ा ग्राम पंचायत के उप सरपंच मोहनलाल चौधरी का शव मिला है. उपसरपंच ने शराब माफिया के विरुद्ध बाली एसडीएम को शिकायत की थी. जिसके चलते उपसरपंच की मृत्यु के पीछे शराब माफिया का हाथ बताया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर में चोट, एक हाथ फ्रेक्चर और लीवर डेमेज होने की बात सामने आयी है.
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी बृजेश सोनी, बाली सीआई बलभद्रसिंह चारण और सादड़ी एसएचओ गिरधरसिंह भाटी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद शव को बाहर निकाल कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. इस मामले में मृतक के भाई चैलाराम पुत्र पकाराम चौधरी ने रिपोर्ट दी कि उसके भाई मृतक मोहनलाल की शिकायत के आधार पर आबकारी विभाग सुमेरपुर और बाली ने शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की थी. जिसके बाद उसके भाई को जान से मारने की धमकियां मिल रहीं थी.