मारवाड़ जंक्शन (पाली). मारवाड़ जंक्शन के बिठौड़ा खुर्द गांव में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस सिटी थाना मारवाड़ जंक्शन एएसआई मय जाप्ता नंदकिशोर मौके पर पहुंचे. लोगों व्दारा मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों को दुर्गंध आने पर बंद मकान में किसी जानवर के मरे होने की आशंका थी.
जिसके बाद ग्रामीणों ने जब अंदर जाकर देखा तो एक युवक फंदे पर झूल रहा था. बताया जा रहा है कि युवक की लाश सात-आठ दिन पुरानी है, जो पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो चुकी है.