राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: परिजन कर रहे थे खाने पर इंतजार, सुबह आई मौत की खबर - sanderao police station area

पाली (pali) के सांडेराव थाना क्षेत्र में दुजाना गांव के एक व्यक्ति का शव मंगलवार सुबह खेत में मिला, जिसके बाद पूरे गांव में गम का माहौल हो गया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजस्थान न्यूज,पाली न्यूज,सांडेराव थाना क्षेत्र
खेत में मिला अधेड़ व्यक्ति का शव

By

Published : Jun 8, 2021, 3:00 PM IST

पाली.सांडेराव थाना क्षेत्र के दुजाना गांव के एक खेत में मंगलवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद सांडेराव पुलिस मौके पर पहुंची. शव की पहचान होने के बाद उनके परिजनों को मौके पर बुलाया गया और परिजनों की उपस्थिति में शव को नीचे उतारकर मोर्चरी भिजवाया गया.

सांडेराव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शव की पहचान दुजाना निवासी नारायण उर्फ सखाराम पुत्र धनाराम मेघवाल के रूप में हुई है. मृतक गांव में ही बेल्डिंग की दुकान चलाता था.

यह भी पढे़ं:पाली: कुएं में गिरने से 70 साल के बुजुर्ग की मौत, 20 साल पहले भाई भी इसी कुएं में गिरा था

मृतक के परिजनों ने बताया कि उससे सोमवार देर रात को बात हुई थी. उसने घर पर ही आकर खाना खाने की बात कही थी. लेकिन वह घर नहीं आया और सुबह ही गांव के पास एक खेत में उसका शव मिलने की सूचना मिली. पुलिस ने प्रथम दृष्टि से इस मामले को आत्महत्या का बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details