पाली. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए पाली प्रशासन की ओर से शनिवार से लॉकडाउन को कर्फ्यू में तब्दील कर दिया गया है. इसके तहत जिले के 45 वार्डों को कर्फ्यू क्षेत्र घोषित किया गया है. वहीं 5 वार्डों को आंशिक कर्फ्यू क्षेत्र घोषित किया गया है. इन सभी वार्डों में ना तो दुकानें खुलेगी और ना ही कोई व्यक्ति बाहर आ सकेगा.
बताया जा रहा है कि जिस प्रकार से कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. उस हिसाब से इस कर्फ्यू को पूरे क्षेत्र में घोषित किया गया है. इस कर्फ्यू से पूरे क्षेत्र में पाली शहर का 80 प्रतिशत शामिल हो जाएगा. वहीं जिले के बाहर से आने वाली सभी गतिविधियों को बंद कर दिया गया है. लोग अपने घरों में रहे, इसके लिए सभी क्षेत्रों में डोर टू डोर सप्लाई की व्यवस्था पाबंद की जा रही है.