पाली. शहर में कोरोना के संक्रमण बढ़ते देखकर प्रशासन ने 80 प्रतिशत शहर में कर्फ्यू लगा दिया है. इस दौरान पाली के कई हिस्सों में डोर-टू-डोर सप्लाई को लेकर कई दिक्कतें आईं, जिसकी शिकायतें प्रशासन को लगातार मिलती रही. प्रशासन ने इन सभी शिकायतों पर अमल करते हुए कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में आउटडोर सप्लाई के लिए नई व्यवस्थाएं शुरू की है. जिसके तहत स्थानीय मोहल्ले के ही किराना व्यवसाय, डेयरी और अन्य जरूरी सामान बचने वाले लोगों को परमिशन दी गई है.
यह लोग अपने क्षेत्र में होम डिलीवरी करेंगे, ताकि आमलोग अपने घरों में ही रहें. वहीं पाली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अभी लगातार बढ़ रहा है. पाली में शनिवार को 5 नए पॉजिटिव सामने आए हैं, जिसमें 4 पाली शहर के हैं और एक कोरोना संक्रमित मरीज काणा गांव का है. प्रशासन ने अब देसूरी में आने वाले काणा गांव के आसपास के क्षेत्र को भी कर्फ्यू जोन में शामिल कर दिया है.
बता दें कि पाली में अब तक 1180 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इनमें से 985 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं अब तक जिले में 60 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें अभी भी 58 एक्टिव मोड पर है. वहीं 2 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं प्रशासन अभी भी 132 लोगों की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है.