राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली शहर में कर्प्यू, कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी - राजस्थान न्यूज

पाली शहर में कोरोना के संक्रमण बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने शहर के 80 प्रतिशत हिस्से में कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए स्थानीय लोगों को ही डोर-टू-डोर सप्लाई की परमिशन दी गई है. जिले में अब तक 1180 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इनमें से 985 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं अब तक जिले में 60 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें अभी भी 58 एक्टिव मोड पर है. वहीं 2 स्वस्थ हो चुके हैं.

pali news, Curfew imposed, Corona infection
पाली शहर में कर्फ्यू

By

Published : May 10, 2020, 8:58 AM IST

Updated : May 10, 2020, 4:40 PM IST

पाली. शहर में कोरोना के संक्रमण बढ़ते देखकर प्रशासन ने 80 प्रतिशत शहर में कर्फ्यू लगा दिया है. इस दौरान पाली के कई हिस्सों में डोर-टू-डोर सप्लाई को लेकर कई दिक्कतें आईं, जिसकी शिकायतें प्रशासन को लगातार मिलती रही. प्रशासन ने इन सभी शिकायतों पर अमल करते हुए कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में आउटडोर सप्लाई के लिए नई व्यवस्थाएं शुरू की है. जिसके तहत स्थानीय मोहल्ले के ही किराना व्यवसाय, डेयरी और अन्य जरूरी सामान बचने वाले लोगों को परमिशन दी गई है.

कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी

यह लोग अपने क्षेत्र में होम डिलीवरी करेंगे, ताकि आमलोग अपने घरों में ही रहें. वहीं पाली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अभी लगातार बढ़ रहा है. पाली में शनिवार को 5 नए पॉजिटिव सामने आए हैं, जिसमें 4 पाली शहर के हैं और एक कोरोना संक्रमित मरीज काणा गांव का है. प्रशासन ने अब देसूरी में आने वाले काणा गांव के आसपास के क्षेत्र को भी कर्फ्यू जोन में शामिल कर दिया है.

बता दें कि पाली में अब तक 1180 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इनमें से 985 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं अब तक जिले में 60 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें अभी भी 58 एक्टिव मोड पर है. वहीं 2 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं प्रशासन अभी भी 132 लोगों की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है.

पाली शहर में कर्फ्यू लागू

यह भी पढ़ें-SPECIAL: समय पर नहीं लगे टीके तो बच्चों पर गहरा सकता है गंभीर बीमारियों का संकट

वहीं कर्फ्यू जोन में लोगों की स्क्रीनिंग का कार्य लगातार जारी है. जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि शहर के 52 वार्डों में कर्फ्यू लगाया गया है. कंटेंटमेंट जोन में दूध, दवाई, किराना, फल और सब्जी की आपूर्ति के लिए व्यवस्था की गई है. प्रत्येक वार्ड में एक सेक्टर इंचार्ज को इस संबंध में ड्यूटी पर लगाई गई है. पाली के सभी वार्डों में स्थानीय पार्षद के निर्देशन में स्थानीय किराना और डेयरी व्यवसाय को होम डिलीवरी के लिए परमिशन दी गई है.

ये है पाली में कोरोना की स्थिति

  • पाली में अब तक 1180 सैम्पल जांच के लिए लिए गए हैं.
  • 985 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगेटिव आई है.
  • 60 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
  • वर्तमान में 58 केस एक्टिव है.
  • अभी भी 132 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.
Last Updated : May 10, 2020, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details