पाली.प्रशासन अब इस खतरे को भांप कर लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्त नजर आने लगा है. चेतावनी दिए गए क्षेत्रों में लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सुबह से ही कार्रवाई करता नजर आया. वहीं उपखंड अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर के साथ पुलिस अधिकारी कर्फ्यू वाले क्षेत्र में दौरा कर लोगों से अपने घरों में रहने की अपील करते रहे. सुबह से ही इन 22 मोहल्लों में माहौल पूरी तरह से इस सुनसान नजर आया.
पाली में कर्फ्यू प्रशासन अब सख्त वहीं पाली शहर की करीब 175 से ज्यादा मेडिकल टीमें नाड़ी मोहल्ला सेक्टर में घर-घर जाकर लोगों की स्कैनिंग कर रही है. प्रशासन की ओर से इस पूरे क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
बता दें कि पाली प्रशासन की ओर से भीलवाड़ा की तर्ज पर नाड़ी मोहल्ला सहित कई क्षेत्रों में रेंडम स्कैनिंग करवाई गई. इसके लिए प्रशासन ने 30 लोगों को चिन्हित किया था. इन 30 लोगों की जांच सैंपल जोधपुर भिजवाए गए थे. सोमवार देर रात को 30 में से 29 लोगों के नेगेटिव सिंपल है. वहीं एक महिला पॉजिटिव सामने आई, इस महिला के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद में प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया था.
यह भी पढ़ेंःपाली: मारवाड़ विधायक ने की सिरियारी सीएचसी में पीपीई किट का वितरण
वहीं इस महिला के संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. साथ ही इस क्षेत्र के दूसरे लोगों की स्कैनिंग की जा रही है. प्रशासन की ओर से यह पहला कदम था जब रेंडमली सैंपल लेकर लोगों की जांच की गई. प्रशासन द्वारा इस पहले कदम उठाने के बाद में अब प्रशासन के सामने सबसे बड़ा संकट क्षेत्र में रह रहे अन्य प्रवासी लोग भी है, जिनकी अभी तक पूरी तरह से स्वस्थ स्क्रीनिंग नहीं हो पाई है. अब प्रशासन पाली सहित अन्य हिस्सों में आए प्रवासी व अन्य लोगों की स्क्रीन को लेकर नया प्लान तैयार कर रहे हैं.