राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः टांडा मॉडर्न तालाब की दीवारों में आई दरार, किसी भी समय हो सकता है हादसा

पाली की सेन्दड़ा ग्राम पंचायत के रामगढ़ सेडोतान सरहद में मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित टांडा मॉडर्न तालाब में खराब निर्माण सामग्री उपयोग करने की वजह से उसकी दीवारों में दरारें पड़ने लगी हैं. जिसके लेकर ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की है.

pali news rajasthan news
पाली के टांडा मॉडर्न तालाब की दीवारों में आई दरार

By

Published : Sep 5, 2020, 7:37 PM IST

जैतारण (पाली). जिले की सेन्दड़ा ग्राम पंचायत के रामगढ़ सेडोतान सरहद में मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित टांडा मॉडर्न तालाब किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है. खराब निर्माण सामग्री उपयोग करने की वजह से तालाब की दीवारों में दरारें पड़ने लगी हैं. जिससे ग्रामीणों में हर समय दीवार के गिरने की चिंता लगी रहती है.

पाली के टांडा मॉडर्न तालाब की दीवारों में आई दरार

नेपाल सिंह भाटी, सुमेर सिंह भाटी और बलवीर सिंह भाटी के साथ ग्रामीणों ने बताया कि, मनरेगा योजना के तहत इस टांडा मॉर्डन तालाब का निर्माण कराया गया था. इसके निर्मीण में करीब चालीस लाख रुपए का खर्च आया था. लेकिन तालाब का निर्माण करने वाले ठेकेदारों ने अपना मुनाफा बनाने के लिए तालाब में घटिया सामग्री का उपयोग किया. जिसके कारण अभी से ही तालाब की दीवारों में दरारें आ गई हैं. जिसकी वजह से हर समय हादसा होने की आशंका बनी रहती है. तालाब की दीवारे इतनी जर्जर हालत में हैं कि वो किसी भी समय गिर सकती हैं.

ये भी पढ़ेंःपाली: बाली में तीन और बांध छलकने को तैयार, कई बांध भरे

वहीं, ग्रामीण काफी समय से स्थानीय अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत कर रहे हैं. लेकिन उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था. जिसके बाद अब जाकर ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को इसकी शिकायत की है. वहीं, उच्च अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वान दिया है कि, उनकी शिकायत पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details