जैतारण (पाली). जिले की सेन्दड़ा ग्राम पंचायत के रामगढ़ सेडोतान सरहद में मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित टांडा मॉडर्न तालाब किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है. खराब निर्माण सामग्री उपयोग करने की वजह से तालाब की दीवारों में दरारें पड़ने लगी हैं. जिससे ग्रामीणों में हर समय दीवार के गिरने की चिंता लगी रहती है.
नेपाल सिंह भाटी, सुमेर सिंह भाटी और बलवीर सिंह भाटी के साथ ग्रामीणों ने बताया कि, मनरेगा योजना के तहत इस टांडा मॉर्डन तालाब का निर्माण कराया गया था. इसके निर्मीण में करीब चालीस लाख रुपए का खर्च आया था. लेकिन तालाब का निर्माण करने वाले ठेकेदारों ने अपना मुनाफा बनाने के लिए तालाब में घटिया सामग्री का उपयोग किया. जिसके कारण अभी से ही तालाब की दीवारों में दरारें आ गई हैं. जिसकी वजह से हर समय हादसा होने की आशंका बनी रहती है. तालाब की दीवारे इतनी जर्जर हालत में हैं कि वो किसी भी समय गिर सकती हैं.