राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में जोशीमठ से हालात, 40 मकानों में पड़ी दरार, दहशत में लोग - पाली में जोशी मठ से हालात

पाली शहर में 40 मकानों में दरार पड़ने से लोग (Cracks in 40 houses in Pali) दहशत में हैं. प्रशासन की ओर से 6 मकानों को अविलंब खाली करने का निर्देश दिया गया है.

Cracks in 40 houses in Pali
Cracks in 40 houses in Pali

By

Published : Jan 21, 2023, 2:45 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 3:01 PM IST

पाली में जोशीमठ से हालात

पाली.जोशी मठ की तरह ही पाली शहर के भीतरी इलाकों में इन दिनों दशहत का माहौल है और यहां के निवासी घर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. शहर के अंदरूनी इलाकों के करीब 40 मकानों में दरार आ गई है जिससे लोग दहशत में हैं. सरकार और प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई खास कदम नहीं उठाया जा रहा है. फिलहाल प्रशासन की ओर से अधिक क्षतिग्रस्त 6 मकानों को चिह्नित कर उसे अविलंब खाली करने के लिए नोटिस दिया गया है, लेकिन इन परिवारों की शिफ्टिंग के बारे में फिलहाल तक जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यहां के लोग भी जोशीमठ जैसी पीड़ा झेलने को मजबूर होंगे. मकानों में दरार आने की सूचना के बाद जिला प्रशासन व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी क्षतिग्रस्त मकानों की जांच करने के बाद 6 मकानों को अविलंब खाली करने का निर्देश जारी किया. साथ ही बताया गया कि यहां जमीन धसने के कारण मकानों में दरार आ रही है. वहीं, स्थानीय लोग बता रहे हैं कि जिस दिन से इस क्षेत्र में सीवरेज लाइन बिछाई गई, तभी से यहां मकानों में दरार पड़नी शुरू हुई है.

इसे भी पढ़ें -मकान किराए पर देने के लिए बुजुर्ग ने इंटरनेट पर डाला विज्ञापन, ठग ने आर्मी ऑफिसर बन हड़पी राशि

हालांकि, स्थानीयों ने कई बार जिम्मेदारों से मामले की शिकायत भी की, लेकिन किसी ने भी उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया. ऐसे में आज स्थिति बद से बदतर हो गई है और धीरे-धीरे यहां 40 मकानों में दरार पड़ने से उन मकान में रहने वालों के साथ ही इलाके के अन्य लोग भी खासा घबराए हुए है. वहीं, नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद और एमबीएम के एचओडी से सर्वे करवाकर जांच करवाई जा रही है. जांच में प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि जमीन धसने के कारण कुछ पुरानी मकानों में दरार पड़ी हैं.

साथ ही 6 मकान अधिक क्षतिग्रस्त हुए. ऐसे में इन मकानों में रहने वाले लोगों को दूसरे मकानों में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. हालांकि, स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन इस पूरे मामले में लीपापोती कर रहा है. सीवरेज के घटिया निर्माण की वजह से ही सीवरेज का पानी मकानों के नीव में जा रहा है, जिससे दरारें पड़ रही हैं.

Last Updated : Jan 21, 2023, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details