पाली.कोरोना संक्रमण (corona infection) की दो लहर को पाली भुगत चुका है. अब कोरोना तीसरी लहर (third wave of corona virus) की आशंकाओं को देखते हुए पाली में प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बच्चों में इस तीसरी लहर का प्रभाव ज्यादा होने की आशंका के चलते पाली के सबसे बड़े बांगड़ अस्पताल में बच्चों के लिए कोविड वार्ड (covid ward for children) तैयार किए जा रहे हैं.
वहीं बच्चों के लिए यह कोरोना वार्ड मनमोहक बने, इसके लिए इन वार्डों को बच्चों के कमरों की तरह सजाया गया है और पढ़ाई की चीजें भी रखी गई हैं. साथ ही टीवी पर हर समय बच्चों के कार्यक्रम चलाए जाएंगे. पाली के सबसे बड़े बांगड़ अस्पताल में बच्चों के लिए वार्ड तैयार करने की मुहिम रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से उठाई गई है. शुरुआती 2 वार्डों को बच्चों के लिए तैयार किया गया है. जिन्हें बच्चों के प्रिय कार्टून से सजाया गया है.