राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अनूठा चाइल्ड कोविड केयर वार्ड: बच्चों के लिए दीवारों पर उतारे फेवरेट छोटा भीम, सुपरमैन और डोनाल्ड डक - कोरोना संक्रमण

कोविड की तीसरी लहर (third wave of corona virus) की आशंकाओं को देखते हुए पाली में बच्चों के लिए अनोखा कोविड वार्ड (covid ward for children) तैयार किया जा रहा है. इस वार्ड को बच्चों के कमरे की तरह सजाया जा रहा है.

pali news, covid ward for children
बच्चों के लिए बनाया जा रहा अनोखा को कोरोना वार्ड

By

Published : Jun 19, 2021, 1:17 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 2:16 PM IST

पाली.कोरोना संक्रमण (corona infection) की दो लहर को पाली भुगत चुका है. अब कोरोना तीसरी लहर (third wave of corona virus) की आशंकाओं को देखते हुए पाली में प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बच्चों में इस तीसरी लहर का प्रभाव ज्यादा होने की आशंका के चलते पाली के सबसे बड़े बांगड़ अस्पताल में बच्चों के लिए कोविड वार्ड (covid ward for children) तैयार किए जा रहे हैं.

बच्चों के लिए बनाया जा रहा अनोखा को कोरोना वार्ड

वहीं बच्चों के लिए यह कोरोना वार्ड मनमोहक बने, इसके लिए इन वार्डों को बच्चों के कमरों की तरह सजाया गया है और पढ़ाई की चीजें भी रखी गई हैं. साथ ही टीवी पर हर समय बच्चों के कार्यक्रम चलाए जाएंगे. पाली के सबसे बड़े बांगड़ अस्पताल में बच्चों के लिए वार्ड तैयार करने की मुहिम रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से उठाई गई है. शुरुआती 2 वार्डों को बच्चों के लिए तैयार किया गया है. जिन्हें बच्चों के प्रिय कार्टून से सजाया गया है.

यह भी पढ़ें-Daily Yoga Class : कैसे करें....ज्ञान भाव और धर्म भाव आसन, बढ़ाएं अपनी इम्यूनिटी

साथ ही पढ़ाई से संबंधित पोस्टर भी इन वार्डों में लगाए गए हैं. बच्चों का मन बहलता रहे इसके लिए टीवी पर विभिन्न कार्यक्रमों को पेन ड्राइव में सेव कर चलाया जा रहा है. रेडक्रॉस सोसायटी (Red Cross Society) के पदाधिकारियों का कहना है कि सोमवार से इन वार्डों को बच्चों को लिए खोल दिया जाएगा. पदाधिकारियों ने कहा कि इन वार्डों में सबसे ज्यादा साफ सफाई का ख्याल रखा जाएगा, ताकि आने वाली इस भयानक महामारी से बच्चों को बचाया जा सकेगा.

Last Updated : Jun 19, 2021, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details